जागता झारखंड डेस्क
गोड्डा: कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा रविवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सूर्या कई संगीन मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।सूत्रों के अनुसार, रविवार को पुलिस ने सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियारों की बरामदगी के लिए गई थी। इसी दौरान सूर्या ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश की और मौके से फरार होने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसे गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए अपराधी पर हत्या, अपहरण, फिरौती समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। गौरतलब है कि सूर्या हांसदा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका था, जिससे उसका राजनीतिक संपर्क भी चर्चा में रहा है। इस मामले में आज शाम चार बजे गोड्डा एसपी मुकेश कुमार एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देंगे।
एक टिप्पणी भेजें