गुमला में रब्बानी पंथ के लोगों ने जबलपुर के पीर शहीद ए मिल्लत का चादर शरीफ घुमाया।



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : दरबार-ए -रब्बानी जबलपुर मध्यप्रदेश में लगने वाली 42 वां सालाना शहीदे मिल्लत और 15 वां सालाना मसीहे मिल्लत उर्स के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को बज्मे रब्बानी ट्रस्ट के बैनर तले चादर गश्त कराई गई। चादर जिला मुख्यालय के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में घुमाई गई। ट्रस्ट के प्रवक्ता गुलाम साबिर रब्बानी ने बताया कि हर साल की भाती इस साल भी चादर शरीफ को 10 अगस्त की सुबह 11 बजे हनीफ रब्बानी उर्फ हन्नू के मकान गैस गली में जामा मस्जिद के ईमाम ईनाम रब्बानी,गौसिया मोती मस्जिद के ईमाम हाफिज जाहिद रब्बानी, गौसुलवरा मस्जिद के ईमाम हाफिज सद्दाम,मौलाना इब्राहिम रब्बानी व कारी सरफराज अहमद ने संयुक्तरूप से फातिहा खानी कर चादर निकाला।जो पूरे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र इस्लामपुर,चांदनी चौक,खड़िया पाड़ा,आजाद बस्ती, हुसैन नगर और रजा कॉलोनी समेत सभी जगहों पर भ्रमण कराया गया। और अकीदतमंदों को चादर की जियारत कराई गई। शहर में चादर घुमाते समय जबलपुर से तशरीफ लाए अनवार अहमद सेहरा पार्टी के मो. शादाब,मो.आशिफ,मो. शाहबाज और अनवार नात पढ़े। इसके बाद रविवार रात्रि पीरे तरीकत आले रसूल सैयद अहमद रब्बानी साहब दरबार - ए- रब्बानी जबलपुर शरीफ जेरे सरपरस्ती शाम सात बजे से जबलपुर भेजने वाली चादर का चादरपोशी ट्रस्ट के सचिव साहेब रब्बानी के मकान में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। चादरपोशी होने के बाद चादर को जबलपुर शरीफ के लिए 13 अगस्त को रवाना कर दिया जाएगा।मौके पर बज्मे रब्बानी कमेटी के सदर पप्पू रब्बानी,तहसीन रब्बानी,रिंकू रब्बानी,एखलाख रब्बानी, शाहजहां रब्बानी,साजिद रब्बानी,रागिब रब्बानी, इम्तियाज़ रब्बानी, कयूम रब्बानी,साबिर रब्बानी,उबैद रब्बानी,मो.कौसर आलम,शादाब रब्बानी,जुनैद रब्बानी,पिंटू रब्बानी,अब्दुल रब्बानी,अहमद रब्बानी,फैजान रब्बानी,मुशाहिद रब्बानी, बबलू रब्बानी, शोएब रब्बानी, मुर्शीद रब्बानी, रेहान रब्बानी, फैजान रब्बानी, मुजाहिद रब्बानी,कैफ रब्बानी, अरसलान रब्बानी, हसन रब्बानी, सोनू रब्बानी समेत कमेटी के दर्जनों नवजवान के साथ साथ बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने