बड़की चाॅपी दुर्गा मंदिर परिसर में आज उदय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई एक अहम बैठक

 झारखण्ड संवाददाता नवाज खान कुडू लोहरदगा


:
प्रखंड क्षेत्र के बड़की चाँपि दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति बड़की चाँपि के अध्यक्ष सह प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में आज बैठक किया गया। इस बैठक में दुर्गा पूजा अच्छी तरह से मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस मौके पर अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्षों से और अच्छी तरह से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सप्तमी अष्टमी एवं नवमी के रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं दुर्गा पूजा दशमी को मूर्ति विषर्जन के उपरांत रावण दहन का भी कार्यक्रम होगा। इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति बड़की चाॅपि के अध्यक्ष समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता, यदुनंदन तिवारी,अमोद कुमार पाठक,लाल गौरीशंकर नाथ शाहदेव, ,लाल पंचम नाथ शाहदेव, ,मुकेश प्रजापति,बिट्टू सिंह, विनय महतो, रौसन अग्रवाल,भरत वर्मा, अनिल अग्रवाल,शन्तु महतो,रिशु अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,प्रदीप कुमार,कामेश यादव,बिहारी प्रजापति,रमेश राम,रविन्द्र राम,संतोष पांडेय,पंचम महतो,रमेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने