डीडीसी ने प्राचार्यों के साथ की बैठक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेतु दिया लक्ष्य

 


जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार : भागलपुर भागलपुर जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आज समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भागलपुर श्री प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 

 बैठक में डीपीएमयू लीड, डीआरसीसी प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक भी उपस्थित रहे बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के अधिकतम विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुँचाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई। डीडीसी महोदय ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों में छात्रों को इस योजना के बारे में जागरूक करें तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें।डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि “योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। अतः प्रत्येक प्राचार्य की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को आवेदन हेतु प्रेरित करें और किसी भी पात्र छात्र को वंचित न रहने दें।” बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी महाविद्यालयों में काउंसलिंग कैम्प आयोजित कर छात्रों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, प्रत्येक महाविद्यालय से साप्ताहिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने