जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार : भागलपुर के समीक्षा डीआरडीए भवन के समीप से 8 मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन यानी ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन रथ को उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को इस मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के उद्देश्य के संबंध में अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में स्थित प्रत्येक मतदान भवनोंनिर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
यह कार्य राज्य के सभी जिलों में दिनांक 18.08.2025 से प्रारंभ हो गया। इसका परिचालन राज्य के सभी 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 48043 मतदान भवनों में किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 318 म डी वे चलाये जाने की योजना है। भागलपुर के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन रथ का भ्रमण कार्यक्रम 18 अगस्त को ही प्रकाशित किया जा चुका है। यहां 15 सितंबर तक चलेगा।
ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन रथ या मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हों और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार ऐसा ईपाया गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच महसूस करते हैं। इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पाएंगे। इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी मौजूद हैं, जो लोगों को ई.वी.एम. के बटन दबाने से लेकर वी.वी.पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमॉस्ट्रेशन देंगे। इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाएंगे। वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके मार्ग एवं समय की सूचना समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी विदित हो कि राज्य के सभी जिलों/अनुमण्डल कार्यालयों में 100 ई.वी.एम. डेमॉस्ट्रेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जहाँ अब तक 39871 लोगों ने अब तक भ्रमण कर ई-वी.एम. के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी है। इनमें से 37918 लोगों द्वारा मॉक वोट डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास किया गया है।भागलपुर के तीनों अनुमंडल में ई.वी.एम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
निर्वाचन आयोग का मानना है कि ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भागलपुर में Mobile Demonstration Van (MDV) के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-
152 - बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नारायणपुर में 18 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक, बिहपुर में 24 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक और खरीक में 31 अगस्त से 7 सितंबर तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा।153 - गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक रंगरा चक में, 27 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक गोपालपुर में, 1 सितंबर से 5 सितंबर तक, इस्माइलपुर में 6 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा।
154 - पीरपैंती (अ जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कहलगांव में 18 अगस्त से 30 अगस्त तक, पीरपैंती में 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा।
155- कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोराडीह में 18 अगस्त से 28 अगस्त तक कहलगांव में, 18 अगस्त से 28 अगस्त 2025तक सबौर में 29 अगस्त से 3 सितंबर तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा उल्लेखनीय है कि कहलगांव में दो ई वी एम डेमोंसट्रेशन भान का परिचालन किया जाएगा।156- भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संपूर्ण नगर क्षेत्र में 18 अगस्त से 28 अगस्त तक और 29 अगस्त से 7 सितंबर तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा।
157- सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुल्तानगंज में 18 अगस्त से 3 सितंबर तक, शाहकुंड में 4 सितंबर से 15 सितंबर तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा।
158- नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाथनगर में 18 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक जगदीशपुर में 26 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक तथा सबौर में 6 सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
152- बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 147, 153- गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 149, 154- पीरपैंती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 210, 155- कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 242, 156- भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 143, 157- सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 209 तथा 158- नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 192 कुल 1292 मतदान केंद्रों पर ईवीएम प्रदर्शन रथ का परिचालन किया जाए
एक टिप्पणी भेजें