जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा लोहरदगा जिले के हिसरी पंचायत के अंतर्गत खुशबू महिला मंडल जनवितरण प्रणाली में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रवि उरांव द्वारा ग्रामीणों के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया।
मुखिया ने बताया कि यह योजना सरकार की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी पहल का हिस्सा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसी योजनाओं से गरीब और वंचित वर्ग को प्रत्यक्ष लाभ मिलता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने सरकार एवं मुखिया का आभार व्यक्त किया। वितरण के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए महिला मंडल की टीम भी सक्रिय रही ।
इस अवसर पर स्थानीय लोग भी शामिल हुए और ग्रामसभा जैसी माहौल में कार्यक्रम को सफल बनाया।
एक टिप्पणी भेजें