भास्कर एजुकेशनल एकेडमी घाघरा में राखी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया ।

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी में रक्षाबंधन का पावन पर्व सांस्कृतिक उल्लास और भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छात्राओं ने मिठाई खिलाकर छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति व मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा। विद्यालय में "राखी मेकिंग" तथा "थाली सजाओ" प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें कक्षा 8 और 9 की छात्राओं जैसे दीक्षा रानी, आभा तिर्की, वाचि सुहानी, कोमल सिंह, पुष्पा, नबोनिता आदि ने आकर्षक राखियाँ व सजावटी थालियाँ तैयार की। कार्यक्रम में प्राचार्य नितेश रंजन ने कहा, "राखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की पहचान है जिसे हमें भावनात्मक और नैतिक मूल्यों के साथ संजोकर रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों व सहयोगियों – प्रकाश पांडेय, शशि भूषण गोस्वामी, सरोज कुमारी, प्रियंका सिंह, स्मृति राय, संध्या कच्छप सहित कई गणमान्यजनों का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

और नया पुराने