कमिटी का उद्देश्य, लोगों को त्वरित, सरल और सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है: शाहिद अहमद जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: समाज में आपसी विवादों का सहज समाधान और आर्थिक रूप से कमजोर तबके को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से अंजुमन इस्लामिया अदलिया लगातार सक्रिय है। रविवार को आयोजित बैठक में तीन अहम मामलों की सुनवाई हुई। बैठक में अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू, नायब सदर आरिफ हुसैन बबलू, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, इरसाद अहमद, अबुल कलाम तैगी और असगर तैगी मौजूद रहे। पहला मामला शहरी क्षेत्र के अजीज कॉटेज लाइन निवासी अब्दुल हनान खान और सेन्हा प्रखंड के डांड़ू ग्राम निवासी अमानत अंसारी के बीच जमीन विवाद से संबंधित था। इस पर विस्तृत सुनवाई हुई और अगली तारीख तय की गई। इसके अलावा अन्य दो मामलों पर भी सुनवाई हुई, जिन्हें आगामी तिथियों में निपटाया जाएगा। मौके पर सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया की अदलिया कमिटी समाज को त्वरित और अनौपचारिक न्याय उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि विवादों का समाधान आपसी सहमति से हो, ताकि लोग महँगी और लंबी कानूनी प्रक्रिया से बच सकें।उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लिए उपयोगी है तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें