जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा।:
झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वाधान में सैकड़ो महिला पुरुष जमाकर्ता मेहनत के जमा पैसे नहीं छोड़ेंगे, केंद्र व राज्य सरकार को हमारा मेहनत का जमा पैसा शुद् समेत देना होगा, जमा पैसे हम आंदोलन के बल पर लेकर रहेंगे, इंकलाब जिंदाबाद, जैसे आक्रोषपूर्ण नारे के साथ भंडरा बाजारटांड़ से जुलूस निकालकर ब्लॉक के समक्ष प्रदर्शन किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जल्द भुगतान के लिए एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जुलूस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सहारा इंडिया, एपीलाइन, वेलफेयर, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, बारिश, इत्यादि दर्जनों-दर्जन कंपनियों में लोगों के मेहनत के जमा पैसे की जल्द भुगतान करें नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर झारखंड स्तर पर हो रही बड़ी कोशिश की जानकारी देते हुए जमाकर्ताओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार, बड़ी-बड़ी पार्टी पैसा दिलाने के मामले में चुप बैठे हैं अगर जमाकर्ता भी चुप रहेंगे तो पैसा मिलने वाला नहीं है। श्री सिंह ने 24 सितंबर 2025 को लोहरदगा जिला मुख्यालय में आयोजित विशाल प्रदर्शन में भंडरा प्रखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील की है। प्रदर्शन को आदित्य सिंह, गंगेश्वर भगत, सोमा उरांव, विजय उरांव, इत्यादि लोगों ने भी संबोधित किया। जुलूस में आदित्य सिंह, सुखदेव कुमार, सोमा उराँव, गंगेश्वर भगत, विजय उरांव, जीवन भगत, मोहन उरांव, शनि उरांव, संदीप उरांव, शिव महतो, दयाल महतो, रतिया उरांव, मीणा उरांव, अमृता कुमारी, सुमति कुमारी के अलावे काफी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें