जागता झारखंड सवांदाता ओम प्रकाश पांडेय किस्को , लोहरदगा :
प्रखंड के अरेया पंचायत भवन में फसल क्षति एवं फसल बिमा के लिए वृहस्पतिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया यशोदा उरांव, पंचायत सचिव संदीप भगत, पंचायत समिति सहनाज खातुन, प्रज्ञा केंद्र संचालक कर्ता वशिम अक्रम ने बताया कि यह योजना सरकार के द्वारा किसानों के फशल सुरक्षा एवं कल्याणकारी पहल का हिस्सा है और यह बीमा हेतु आवेदन कराने कि अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक है और जिसके माध्यम से जरूरत मंद किसानो को सरकर के द्वारा अर्थिक राशि कि सहयोग कि जायगी। और जीन किसानों के द्वारा मड़ूवा फसल कि उत्पाद अत्यधिक कि उन्हें सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि का भी लाभ दिया जायगा। और
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर ऐसी योजनाओं से गरीब और वंचित वर्ग को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपास्थि रहे और उन्होंने सरकार एवं मुखिया का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें