करमाटांड़ मार्ग पर हादसा: नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सूअर से टकराई, एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।



जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार :
जामताड़ा थाना क्षेत्र के जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य मार्ग पर स्थित एक मैरेज हॉल के पास सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में शहर पूरा गांव निवासी नेपाल राय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक से बाजार की ओर से अपने घर शहर पूरा जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक सूअर आ गया। सामने आए जानवर से बाइक टकरा गई और संतुलन बिगड़ने के कारण युवक जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में युवक को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से सिर पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सड़क से उठाकर किनारे किया। लोगों ने फौरन 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने