जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद : भंडरा/लोहरदगा। इमामे हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम समुदाय का चेहल्लुम भंडरा प्रखंड के उदरंगी में बृहस्पतिवार 21 अगस्त को यानी आज यह चेहल्लुम मुहर्रम के 40 दिन बाद मनाया जाता है, जिसकी उदरंगी चेहल्लुम कमिटी के द्वारा तैयारी जोरों से चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है इस चेहल्लुम मेला में कई नामचीन हस्ती अतिथि के रूप में पधार रहे है प्रखंड के सभी अखाड़ा के अलावा लोहरदगा जिला से बाहर का भी अखाड़ा खेलों का करतब दिखाने एवं देखने आते हैं मौके पर चेहल्लुम मेला के अध्यक्ष हसीबुल अंसारी ने बताया कि यह मेला पिछले कई वर्षों से लगते आ रहा है और इस वर्ष भी यह मेला मनाया जा रहा है जिसमें लोहरदगा जिला एवं अन्य जिलों के अखाड़ों को मिलकर लगभग 30 अखाड़ों के शामिल होने की संभावना है साथ ही मेला कमिटी के सचिव गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि *हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल खान भारती* गया बिहार एवं उनकी टीम के द्वारा कव्वाली का कायक्रम भी प्रस्तुत करेंगे और इस मेला में बेहतर से बेहतर अस्त्र शस्त्र खेल मेला में आए अखाड़ों के द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा मेला में मिठाई, स्टेशनरी एवं अन्य खेलकूद से संबंधित कई विभिन्न तरह के मनोरंजक सामग्री के साथ लोग मेला में अपनी अपनी दुकान भी लगाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें