सरकार जमीन का लगान रशीद काटना शीघ्र शुरू करे

किसान यूनियन सदस्यता बढ़ाने पर दिया बल 

बाढ़ पीड़ित किसान परिवार को समय पर उचित मात्रा में भरण पोषण की सामग्री मिले 



जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज  :
रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट, साहिबगंज के मैदान में भारतीय हलधर किसान यूनियन जिला शाखा साहिबगंज की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ किसान मनु प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में रखा। किसान ने अपने यूनियन की मजबूती पर भी प्रकाश डाला।कहा जबतक हम सभी एक होकर नहीं रहेंगे,हमारी एक भी समस्या को सरकार नहीं समाधान करेगी। आए हुए किसानों ने पूरे जिला में सदस्यता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की बात कहा। किसानों ने सरकार से अपनी पुरानी मांग  प्रधानमंत्री  फसल बीमा योजना वर्ष 2018 से 2024 तक शीघ्र भुगतान हो, जमीन का लगान रशीद कटना बंद हैं जल्द शुरू किया जाए,बाढ़ के कारण 2025 का खरीफ फसल मकई गंगा में डूब चुका है  बीमा भुगतान करने की व्यवस्था हो , बाढ़ पीड़ित किसान परिवार को उन्हें भरण पोषण के लिए उचित मात्रा में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के अलावे किसानों को समय पर निशुल्क खाद बीज उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की। वही किसानों का सरकार से मांग करती है उनके हित में सरकारी योजना जिला तक आती है, परंतु सही तरीके से किसान तक नहीं पहुंच के कारण किसान सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं ऐसे में जिला स्तरीय पदाधिकारी को किसान हित के बैठक में किसान यूनियन के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने का आदेश जारी की जाए। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की अगली तिथि 7 सितंबर को इसी जगह दिन 12:00 बजे रखी गई है।मौके पर शंकर प्रसाद यादव, मनु प्रसाद यादव,जिला महिला मोर्चा किसान यूनियन के ममता कुमारी, लक्ष्मण राय ,हीरालाल पंडित, शंकर खंडेलवाल ,उदय कुमार गुप्ता, भगवान मंडल, बास्की नाथ यादव, सुरेश मंडल, वासुदेव सिंह ,राम अवतार सिंह ,धर्मराज चौधरी ,प्रदुमन चौधरी, गणेश प्रसाद चौधरी, कृष्ण मोहन यादव, शंकर रविदास जय राम चौधरी, कपिल देव मंडल, रामप्रवेश यादव, दिनेश यादव सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने