गुमला शहर में भव्य तरीके से चेहल्लुम जुलूस निकाला गया,



नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर या अली या हुसैन से गूंजा शहर

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला अंजुमन इस्लामियां कमेटी गुमला के तत्वावधान में मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा रविवार को शहर में चेहल्लुम जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग देशभक्ति धुन बजाकर देशभक्ति का जज्बा पेश किया गया वहीं पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों बच्चों में खास उत्साह चरम पर था। चेहल्लुम का जुलूस दोपहर चार बजे से शुरू हुआ। जो शहर के इस्लामपुर, उस्ताद मुहल्ला, आजाद बस्ती, हुसैन नगर, बाबर गली, थाना रोड, अंबेडकर नगर, खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजारटांड़, सिसई रोड, टावर चौक से होकर गुजरा। इसके बाद जुलूस बाजारटांड़ से होते सिसई रोड गांधी नगर मोड़ तक गया। जुलूस में शामिल युवक तलवार, भाला, लाठी भांजते चल रहे थे। जगह जगह रुक कर सभी उम्र के लोगों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया। जुलूस में करीब 12 अखाड़े के लोग शामिल हुए। कई अखाड़े के लोग आकर्षक वस्त्र पहने हुए थे। जो जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी। वहीं अंजुमन इस्लामिया के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गुमला एसडीपीओ गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को टावर चौक पर पगड़ीपोशी कार्यक्रम किया गया। जुलूस के दौरान थाना प्रभारी महेद्र करमाली दलबल के साथ तैनात नजर आए। मौके पर अंजुमन के सदर मोशाहीद आजमी, सेक्रेटरी मकशूद आलम, सुल्तान अंसारी मोहम्मद हसन उर्फ लड्डन कलीम अख्तर मोहम्मद अफसर मोहम्मद इम्तियाज अकिल रहमान मोहम्मद खालिद शाह मोहम्मद सरवर आशिक अंसारी मोहम्मद मुमताज समीम खान मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू जमील अख्तर कमरुद्दीन कुरैशी हाजी आजाद नसीम खान नसीम खलीफा मोहम्मद गया डॉक्टर कलीम अब्दुल रहमान, निर्मल गोयल, बबलू वर्मा, राजेश सिंह, मीर मेराज, कौसर हव्वारी कौशलेंद्र जमुआर समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।



Post a Comment

और नया पुराने