दुमका पुलिस ने स्मार्ट क्लास कंप्यूटर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश



सरगना समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के कई कंप्यूटर व उपकरण बरामद

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका जिले में पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का उद्भेदन किया है, जो गूगल पर सर्च कर यह पता लगाते थे कि किस विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित हो रहा है और वहां कितने कंप्यूटर सेट लगे हैं। इसके बाद रात के अंधेरे में स्कूलों से कंप्यूटर और अन्य उपकरण चोरी कर लेते थे। रविवार की रात एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता कर गिरोह का भंडाफोड़ करने की जानकारी दी।एसपी के मुताबिक, जामा थाना पुलिस ने शनिवार की रात निश्चितपुर मोड़ के पास संदेह के आधार पर एक कार सवार छह लोगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे स्कूल से कंप्यूटर चोरी करने की योजना बना रहे थे। उनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरोह के पास से कई मॉनिटर, सीपीयू, माउस, कीबोर्ड, एलईडी टीवी, सोलर प्लेट, मोबाइल फोन और एक ऑल्टो कार बरामद की गई।एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। चोरी किए गए सामान को बेचने की योजना बन रही थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही गिरोह को दबोच लिया। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी का माल कहां बेचा जाने वाला था।


गिरफ्तार आरोपी

विक्रम मंडल पिता-काजल मडल, ग्राम-लताबर (मसलिया), वर्तमान-पता मुडाबहाल (मामा घर) थाना- मुफ्फसील


निवारण कुमार वैध पिता- दिनबंधु वैध, ग्राम-केशीयाबहाल थाना-मुफ्फसील


बिमल कुमार मांझी पिता- अरुण मांझी, ग्राम-लताबर थाना-मसलिया


मो० सिराज मिर पिता- मो० सज्जाद मिर, ग्राम- कुमडाबाद थाना- मुफ्फसील


विनोद राय पिता- स्व० शंकर राय, ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा


इमान हेम्ब्रम पिता- लुखु हेम्ब्रम, ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा


काजल मरांडी पिता- बाबुलाल मरांडी, ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा


स्टेफन हाँसदा पिता- विदेशी हाँसदा, ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा


राजेश हाँसदा (गिरोह का सरगना), पिता- विभिषण हाँसदा, ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा

सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और क्षेत्र में लगातार हो रही स्कूल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगी है।

Post a Comment

और नया पुराने