उच्च विद्यालय जिंगी को मिला गोल्ड मेडल।*

 झारखंड संवाददाता ,कुड़ू लोहरदगा


:
प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री रा० उ० उच्च विद्यालय ज़िंगी को राज्य स्तर पर हुए विद्यालय प्रमाणीकरण में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।शिक्षा के क्षेत्र में यह कुड़ू प्रखंड सहित पूरे लोहरदगा जिला के लिए गर्व का विषय है ध्यातव्य है कि विद्यालय प्रमाणीकरण के प्रथम चरण में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस,प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय एवं पीएम श्री विद्यालयों का प्रमाणीकरण विगत मई एवं जुलाई माह में कराया गया था इस चरण में पूरे राज्य से कुल 49 विद्यालय को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवालों में लोहरदगा जिला से पीएमश्री रा० उ० उच्च विद्यालय जिंगी एवं पीएम श्री रा० मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा के नाम शामिल हैं।पीएम श्री रा० उ० उच्च विद्यालय जिंगी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, माता समिति, रसोइया, संयोजिका, आईसीटी इंस्ट्रक्टर सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ,मैजिक बस संस्था के सहयोगियों और सीआरपी को बधाई दी है उन्होंने कहा है कि सभी की सामूहिक परिश्रम के परिणाम विद्यालय को गोल्ड मेडल के रूप में मिला है। उन्होंने जिला के उपयुक्त महोदय,जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया, जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय, जिला कार्यालय के तमाम अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उनके कुशल नेतृत्व और बेहतर करने की प्रेरणा देने के लिए आभार प्रकट किया है। शिक्षा विभाग के एडीपीओ, सभी एपीओ, क्षेत्र प्रबंधक,जिला कार्यालय के तमाम कर्मियों साथ ही कुडू़ बीआरसी के बीपीओ समेत तमाम कर्मियों को भी हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर रहने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा है कि विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान मिलने से जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और सभी शिक्षकों के साथ हम दुगुने उर्जा, उत्साह और परिश्रम के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने