चान्हो प्रखंड के ग्राम बेयासी ' राजकीय मध्य विद्यालय' में प्रधानाध्यापक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया


जागता झारखंड संवाददाता ओबैद आलम:- ग्राम बेयासी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय में भव्य कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कमर मुस्ताक ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं समस्त शिक्षकगण | ध्वजारोहण के समय विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा| इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जहुर अंसारी, बीआरसी श्री देवघरिया और पूर्व बीआरसी श्री आशु पंडित विशेष रूप से उपस्थित थे | सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की| विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे माहौल उत्साहपूर्ण बन गया |

 समारोह का समापन मिठाई वितरण और आपसी शुभकामनाओं के साथ हुई!

Post a Comment

और नया पुराने