प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला 'के आवेदन पर सामुहिक दुष्कर्म का लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 231/25 दर्ज किया गया जिसमें अपराधी कुंदन मंडल रामदेव मंडल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दी है इस केस के आरोपी गुड्ड मंडल पर राजमहल थाना में कई मामले दर्ज है। जिसको लेकर यह अपराधी फरार चल रहे थे, पुलिस बल ने सघन छापेमारी कर गुड्ड मंडल पिता फूलचंद मंडल , मलाईटोला मंगलहाट निवासी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया
,इसकी सूचना थाना प्रभारी ने गुलाम सरवर ने प्रेस वार्ता कर बताई ,इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, बिट्टू कुमार ,शंभू शंकर सिंह, विकास सेठ, ओम प्रकाश चौहान , महादेव उरांव ,विक्रम कुमार, सिकंदर तिर्कीं तथा सशस्त्र बल थे ’ इस मामले एक नाबालिक लड़के को भी गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया हैं।
एक टिप्पणी भेजें