जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका जिले के काठीकुण्ड थाना क्षेत्र की गुमशुदगी और अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए एक युवती का शव बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का क्रम
3 जनवरी 2025 को खैरुद्दीन अंसारी (निवासी- मधुबन, थाना काठीकुण्ड) ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री शैम्पू खातुन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में वह जब नहीं मिली, तो उन्होंने 7 मई 2025 को बाबु मोहली नामक व्यक्ति पर अपनी पुत्री के अपहरण का संदेह जताते हुए पुनः आवेदन दिया, जिस पर काठीकुण्ड थाना कांड संख्या 25/25 धारा 140(3)/351(2) बीएनएस दर्ज हुआ।
पुलिस कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देश पर एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध शाहिद अंसारी को 28 अगस्त 2025 को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि शैम्पू खातुन को उसके जीजा करीम अंसारी ने बहाने से शिकारीपाड़ा बुलाया और दोनों ने मिलकर 25 दिसंबर 2024 को उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर धमना पहाड़ी (थाना मुफ्फसिल क्षेत्र) स्थित चिरुडीह गाँव के एक कुएं में फेंक दिया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से शव बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
शाहिद अंसारी, उम्र 35 वर्ष, पिता – कमालुद्दीन मियाँ, साकिन – देवाडीह, थाना शिकारीपाड़ा।
करीम अंसारी, उम्र 43 वर्ष, पिता – स्व. मकाईल अंसारी, साकिन – मंझलाडीह, थाना शिकारीपाड़ा।
बरामद सामान
मृतका शैम्पू खातुन का शव।
एक काले रंग का ITEL कीपैड मोबाईल फोन।
छापामारी दल
विजय कुमार महतो, एसडीपीओ (सदर) दुमका
अमित लकड़ा, थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा
त्रिपुरारी कुमार, थाना प्रभारी, काठीकुण्ड
केदारनाथ पुरती, स.अ.नि., काठीकुण्ड
विवेक विल्सन बोयपाई, स.अ.नि., काठीकुण्ड
मानकी हाईबुरु, सह अनुसंधानकर्ता, काठीकुण्ड थाना
तथा काठीकुण्ड व शिकारीपाड़ा थाना की सशस्त्र बल टीम
यह मामला अब हत्या व अपहरण में तब्दील हो चुका है और दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें