ओरमांझी प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न


मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची : 79वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ शुक्रवार को ओरमांझी प्रखंड और थाना क्षेत्र में पूरे उत्साह, हर्ष और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों और वीर सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय, ओरमांझी में उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने ध्वजारोहण किया। ओरमांझी थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने तिरंगा फहराया। एस.एस. उच्च विद्यालय में पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने ध्वजारोहण किया। प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, ओरमांझी में प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा ने तिरंगा फहराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओरमांझी में पुनः उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने ध्वजारोहण किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ओरमांझी में प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने झंडा फहराया। मदरसा मजहरुल उलूम, इरबा में प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा, झारखण्ड एवं अध्यक्ष, मरकजी अंजुमन सोसाइटी, इरबा इम्तियाज अंसारी (ओहदार) ने ध्वजारोहण किया।फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मेदांता सलाहकार सईद अहमद अंसारी ने तिरंगा फहराया। फ्लोरेंस एडवांस डेंटल केयर सुपर स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक में थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने ध्वज फहराया। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेस में रफीउद्दीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। शालिनी हॉस्पिटल, रुक्का में वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर ओरमांझी क्षेत्र में हर ओर देशभक्ति का जोश और उत्साह दिखाई दिया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित झंडा फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन क्षेत्र की एकता, सौहार्द और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बना।

Post a Comment

और नया पुराने