अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य हलवाई पंचायत हजारीबाग की तैयारी पूरी, आज मनाई जाएगी बाबा गणीनाथ जी की 37वीं जयंती


जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग :
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य हलवाई पंचायत, हजारीबाग द्वारा बाबा गणीनाथ जी की 37वीं वार्षिक जयंती समारोह एवं पूजनोत्सव का भव्य आयोजन आज शनिवार को पैराडाइज रिसोर्ट में किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे बाबा गणीनाथ जी के पूजन से होगी। इसके बाद 10:30 बजे ध्वजारोहण एवं अभ्युदयगान और 11:00 बजे से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, सम्मान और उद्बोधन का सत्र आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज के सम्मानित बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे प्रसाद वितरण, 1:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शाम 5:00 बजे पुरस्कार वितरण तथा 5:30 बजे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। समाज के कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कार और शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प है। बाबा गणीनाथ जी की जयंती समाज की प्रगति और एकता का प्रतीक है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है।

Post a Comment

और नया पुराने