जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद : भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उदरंगी ग्राम पंचायत में चेहल्लुम कमिटी उदरंगी के नेतृत्व में मेला सह अस्त्र-शस्त्र इनामी खेल मुकाबला का भव्य आयोजन किया गया समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी, उद्घाटन करता मनौव्वर अंसारी, विशिष्ट अतिथि अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमिटी के सदर आफताब आलम समाजसेवी संदीप मिश्रा, हातिम अंसारी, ताहिर अंसारी, ग्राम पंचायत उदरंगी के मुखिया परमेश्वर महली, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी, , सेक्रेट्री अब्दुल रऊफ, आलम, सहित कई गणमान्य शामिल हुए मौके पर मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी ने कहा कि हमें इमाम हसन-हुसैन की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है चेहल्लुम मेला के सफल आयोजन से आपसी-भाईचारगी का संचार होता है साथ ही कहा कि चेहल्लुम मेला के पूरी कमिटी ने उदरंगी में खेल नुमाइश सह मेला प्रोग्राम को शानदार तरीके से संपन्न कराए जाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो काबिले तारीफ है ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से अनेकता में एकता को एकसूत्र में पिरोकर चलने की सिख देती है और इसे भविष्य में और बेहतर तरीके से आयोजन कराया जाएगा
वहीं उद्घाटन करता मनौवर अंसारी एवं प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि इमाम हसन-हुसैन के शहादत के याद में इस तरह के आयोजन किया जाता है और यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का एक माध्यम भी है साथ ही इस मेले में मशहूर कव्वाल खान भारती और उनके टीम के द्वारा बेहतर से बेहतरीन प्रस्तुतियां प्रस्तुत किया गया।
इस बीच मंच का संचालन मास्टर नजमुद्दीन अंसारी एवं अली हसन अंसारी के द्वारा किया गया उदरंगी में चेहल्लुम के मौके पर खेल नुमाइश सह इनामी मुकाबला में लोहरदगा, रांची, गुमला, लातेहार सहित कुल 20 टीमों ने भाग लिया इस बीच 04 टीमें जो बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें प्रथम पुरस्कार दी गई इसी तरह 04 टीम को द्वितीय, 04 टीम को तृतीय, पांच टीम को चतुर्थ और 04 टीम को पांचवां पुरस्कार डेक, तलवार और नकद राशि देकर अतिथियों के द्वारा हौसला अफजाई किया गया
उदरंगी में खेल नुमाइश सह मेला प्रोग्राम के में मुख्य रूप से मेला कमिटी के अध्यक्ष हसीबुल अंसारी, सचिव गुलाम मुस्तफा अंसारी, कोषाध्यक्ष जियाउल अंसारी, संरक्षक मुमताज अंसारी, चेहल्लुम कमिटी के, खुर्शीद अंसारी, साजिद अंसारी, अख्तर अंसारी, मखदुम अमीन अंसारी, मोबारक अंसारी, सलमान अंसारी, मुख़्तार अंसारी, हसीब अंसारी, मेराज अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें