वार्ड नंबर 11 में जल मीनार के पावर सप्लाई बॉक्स की चोरी

 



संवाददाता कलीमुल्लाह कुरेशी नगर क्षेत्र लोहरदगा : वार्ड नंबर 11 स्थित बीएमसी मकतब कुरैशी स्कूल के पीछे बनी जल मीनार का पावर सप्लाई बॉक्स चोरी होने से स्कूल के विद्यार्थियों और स्थानीय मोहल्लावासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जल मीनार से ही स्कूल के बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध होता था और मोहल्ले के घरों में भी जलापूर्ति की जाती थी। पावर सप्लाई बॉक्स के चोरी हो जाने से जल मीनार बंद पड़ा है, जिसके कारण बच्चे प्यासे रह जाते हैं और स्थानीय लोग पानी की गंभीर कठिनाई झेल रहे हैं।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही बीएमसी मकतब कुरैशी स्कूल परिसर में शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। यहां शराबखोरी और जुआ खेलने की घटनाएं अक्सर होती हैं, जिससे आसपास का माहौल असुरक्षित बना रहता है। लोगों ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन शराबियों और जुआरियों पर कोई असर नहीं हुआ। उल्टा यह लोग स्थानीय निवासियों से उलझने लगते हैं, जिसके कारण क्षेत्रवासी भयभीत रहते हैं।


लोगों का मानना है कि जल मीनार का पावर सप्लाई बॉक्स भी इन्हीं असामाजिक तत्वों ने चोरी किया होगा, ताकि उसे बेचकर धन अर्जित किया जा सके। इस घटना से स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। जल मीनार की चोरी से जहां पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं स्कूल के बच्चों की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।


स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो तथा जल मीनार की व्यवस्था को शीघ्र बहाल किया जाए, ताकि बच्चों और मोहल्ले के लोगों को फिर से पानी की सुविधा मिल सके।

Post a Comment

और नया पुराने