जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक संपन्न

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : बैठक में उप विकास आयुक्त, गुमला दिलेश्वर महत्तो, जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, सिविल सर्जन गुमला शंभू नाथ चौधरी, जिला परिषद पदाधिकारी सह जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार रजक, जिला अभियंता सह कार्यपालक अभियंता बलि उरांव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। पशुपालन विभाग अंतर्गत पशुधन बीमा लाभ, कृषि विभाग द्वारा केसीसी, धान अधिप्राप्ति एवं फसल बीमा योजना, जिला उद्योग योजनाओं, जिला कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति वितरण, उद्यान विभाग की प्राकृतिक खेती, मधुमक्खी पालन एवं बागवानी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डॉक्टरों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति एवं स्वास्थ्य अधोसंरचना से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही मत्स्य बीज डैम स्टॉकिंग, राशन कार्ड सत्यापन, हर घर नल जल योजना, लघु सिंचाई योजनाएं, शिक्षा विभाग द्वारा पी टी एम आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, श्रमिक निबंधन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं कंबल वितरण पर भी समीक्षा की गई।बैठक में जिला परिषद से संबंधित विषयों पर निर्णय लेते हुए परिसंपत्तियों के प्रबंधन, बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता जांच, संविदा एवं दैनिक कर्मियों के मानदेय में वृद्धि, विभिन्न मरम्मति एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति तथा सिसई बाजार टांड मार्केट कॉम्पलेक्स के दुकान आवंटन से संबंधित निर्णयों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।अध्यक्ष द्वारा सभी विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया,

Post a Comment

और नया पुराने