जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : बाघमारा तेतुलमारी एक सनकी युवक ने छोटी सी बात पर अपने ही मौसीय परदादी को बेड से उठाकर जमीन पर पटक पटक कर मार डाला सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए युवक को दौड़ा कर धर दबोचा और थाना लाकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई तेतुलमारी के उतरी नगरी कला निवासी आरोपित युवक की दादी दासों देवी ने पुलिस को बताया कि 19 वर्षीय रवि रवानी देर शाम घर पहुँचा और 107 वर्षीय अपनी मौसेरी परदादी दुखिया देवी के कमरे में जाकर किसी बात से नाराज हुआ और आवेश में आकर उसने परदादी को खटिया से उठाकर जमीन पर जोर से पटक दिया और लात घुसा से मारने मारने लगा जबतक घर वाले पहुँचे तब तक वह मर चुकी थी सनकी युवक इसके पूर्ब भी घरवालों पर हमला कर चुका है ।
107 वर्षीय परदादी को पटक पटक कर मारने वाले सनकी युवक को पुलिस ने धर दबोचा
Jagta jharkhand
0




एक टिप्पणी भेजें