उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाली (कन्या) में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक आयोजित

 



जागता झारखंड संवाददाता गुलाम हैदर जमुआ (गिरिडीह)साली पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय साली (कन्या) में मंगलवार को विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय की उपस्थिति पंजी के आधार पर नियमित छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र,छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। शिक्षकों को भी उनके बेहतर शिक्षण कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

अभिभावक–शिक्षक संवाद से मजबूत होगी शिक्षा व्यवस्था : बीडीओ अमल कुमार

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि विद्यालय, अभिभावक और शिक्षक के बीच समन्वय जितना मजबूत होगा, शिक्षा व्यवस्था उतनी ही बेहतर होगी। उन्होंने छात्राओं की नियमित उपस्थिति, अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, पठन-पाठन व्यवस्था, संसाधनों की उपलब्धता तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई पर निरंतर नजर रखें और विद्यालय से नियमित संवाद बनाए रखें।

कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले हाउस, फातिमा शेख हाउस, रानी लक्ष्मीबाई हाउस एवं फूलो-झानो हाउस के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, साली पंचायत के मुखिया निजामुद्दीन अंसारी, झामुमो प्रखंड सचिव रोजन अंसारी, मध्य विद्यालय के सचिव पंकज कुमार, सहायक शिक्षक बृजनंदन कुमार तूरी सहित शिक्षकगण रमेश भद्र झा, दिलीप कुमार भारती, राजेश कुमार राणा, लीलावती विश्वकर्मा, लीलावती विश्वकर्मा, सत्यम प्रियदर्शी (आईसीटी), सिकंदर कुमार मंडल, रवि कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

और नया पुराने