जागता झारखंड संवाददाता संतोष कुमार सिंह कैरो कैरो/लोहरदगा। प्रखंड के चाल्हो मैदान में 26 दिसंबर को स्व. मंगलदास लकड़ा की स्मृति में 31वें एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। खेल और सेवा के इस संगम में जहाँ एक ओर खिलाड़ियों ने मैदान पर पसीना बहाया, वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला आर्मी ब्रदर्स और राजधानी एक्सप्रेस के बीच खेला गया जिसमें आर्मी ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में राजधानी एक्सप्रेस दूसरे, टाइगर टीम टाटी तीसरे और नेशनल स्पोर्ट कैरो चौथे स्थान पर रही। कुल आठ विजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप खस्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन कर्ता पूर्व शिक्षक हरण लकड़ा और नेलसन लकड़ा के नेतृत्व में यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस मौके पर नेलसन लकड़ा ने व्यक्तिगत स्तर पर सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र के 40 गरीब एवं वृद्ध जनों के बीच कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी और मुखिया सुमन उरांव मौजूद थे। आयोजन कर्ता हरण लकड़ा ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। मौके पर रंजन सिंह, पीएन गोप, रामाधार राम, कर्मचंद भगत, सुनीता लकड़ा, पाचू मुंडा, बिलचूश लकड़ा, बनारसी उरांव, इंदर मुंडा, उबैद टोप्पो, पूनम उरांव, कुलदीप साहू, प्रतिमा लकड़ा, रेशमा लकड़ा, कुंवर मुंडा, रिजवान अंसारी, कालीचरण साहू, बालमसीह लकड़ा, जितेंद्र कुमार, परमेश्वर ठाकुर, मंटू तिवारी, प्रताप साहू, सुखदेव उरांव और रामब्रीच साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
स्व. मंगलदास लकड़ा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट: आर्मी ब्रदर्स बना चैंपियन, गरीबों के बीच बंटे कंबल
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें