बी डी ओ छंदा भट्टाचार्य की शिक्षा विकास योजना, बेकार परिकल्पना।

जागता झारखंड संवाददाता संतोष कुमार सिंह कैरो : कैरो प्रखण्ड के डॉक्टर अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मौके पर अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के द्वारा किया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास मानव जीवन ही अधूरा है,जीवन मे सफलता अर्जित करने के लिए शिक्षा का होना अतिआवश्यक है बिना शिक्षा के विकास संभव ही नही है।छात्र छत्राओ को पढ़ाई में ध्यान देना चाहिये कड़ी लगन और मेहनत से बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और जीवन मे सफलता प्राप्त कर सकते हैं।प्रधानाध्यापक गणेश शास्त्री ने ।कहा बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आना चाहिये छात्र छत्राओ को कामयाब बनाने में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है अभिभावकों को अपने अपने बच्चों का देखरेख करते रहना चाहिये अभिभावकों के सहयोग के बिना छात्र छत्राओ का बेहतर भविष्य बनाना असंभव सा है।मौके पर नाजिर आलम खान,शिक्षक राजेश कुमार साहू,मणौवर हुसैन,पवन मिंज,शुष्मा लता डांग,विनीत कुमार,नीलीमा मुंडा, नईम अंसारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने