गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की मतदाताओं की कुल संख्या 809- चुनाव पदाधिकारी

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स गुमला के चुनावी कार्यक्रम के मतदाता सूची प्रकाशन के दूसरे दिन अंतिम रूप सत्र 2026 के आम चुनाव में मतदान हेतु आजीवन सदस्यों की कुल संख्या.196.तथा आम सदस्यों की संख्या613.हुई। इस तरह मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित माहेश्वरी के अनुसार कुल सदस्यों की संख्या.809.बतलाई गई।आज मतदाता सूची प्रकाशन में प्रकाशन के साथ साथ नाम सुधार का भी समय व्यापारी बंधुओं को दिया गया था। जिसमें कई व्यापारियों ने आकर अपना अपना प्रतिष्ठान का नाम व अपने प्रतिष्ठान के मतदाताओं का नाम देखकर संतुष्ट हुए व कई लोगों ने कुछ को सुधार भी करवाया।आज के चुनावी कार्यक्रम में मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित माहेश्वरी, पर्यवेक्षक रमेश कुमार चीनी, सहायक चुनाव पदाधिकारी हिमांशु केशरी, राजेश कुमार सिंह, चेम्बर सचिव बबलू वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने