21 से 28 नवम्बर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविरों का आयोजन
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : राज्य सरकार द्वारा रजत पर्व के पावन अवसर पर “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम को इस वर्ष सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सरकारी सेवाएँ सरल, त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में गुमला जिले में भी आज सभी 12 प्रखंडों तथा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और वार्डों में शिविरों का सफल आयोजन किया गया।इस वर्ष का संदेश “सर्वजन की सरकार आपके द्वार” के भाव को मजबूत करते हुए यह कार्यक्रम नागरिकों की सुविधा को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। आपकी योजनाएँ, आपकी समस्याएँ और आपकी आवश्यक सेवाएँ—सब कुछ सीधे गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड और आपके द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन संकल्पित है।
सेवा का अधिकार सप्ताह झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए चलाया जा रहा है। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और शहरी नागरिकों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रमाण-पत्रों एवं सेवाओं हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। शिविरों में सरकारी सेवाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई और आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।
कई प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया तथा समाधान की प्रतियाँ और आवेदकों की फोटो पोर्टल पर अपलोड की गई, जिससे सेवा प्रदायगी प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रमाणिक बनाया जा सके।
सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज के कार्य, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक तक उनके अधिकारिक सेवाएँ समयबद्ध और सुगम तरीके से पहुँचे। इसी दिशा में जिले में आयोजित शिविर जनता–सरकार के बीच की दूरी को कम करते हुए एक प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।
जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि वे 21 से 28 नवम्बर 2025 तक चलने वाले इस सप्ताह में आयोजित शिविरों में अवश्य शामिल हों और अधिक से अधिक सेवाओं का लाभ उठाएँ।


एक टिप्पणी भेजें