जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास शाखा गुमला के द्वारा प्रखंड रायडीह अंतर्गत पंचायत केमेट में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में भाग लिया गया। विदित है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 21 से 28 नवंबर 2025 तक सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी प्रखंडों के पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड रायडीह में पंचायत केमेट में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के निरीक्षण के क्रम में मुख्य सेवा प्रक्षेत्र अंतर्गत जाति, आवासीय, आय, जन्म, मृत्यु, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, भूमि नापी , भूमि धारण, आदि के लगाए गए स्टोल का निरीक्षण किया गया। शिविर में आए आवेदकों से वार्ता की गई एवं उपस्थित कर्मी /पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रायडीह को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें