सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी आयोजन

 

          जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय

मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया।थाना प्रभारी रूपेश यादव समेत थाना के एस आई प्रवीण प्रभाकर,बीरेंद्र सोरेन,एएसआई कृष्णा सिंह,विल्सन हाँसदा,पुलिस बल बबलू यादव,अविनाश कुमार,थाना के वाहन चालक दिलीप सिंह तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस दौरान राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश लोगों को दिया गया।यह दौड़ मिर्जाचौकी थाना से निकल कर बिहार झारखंड सीमा स्थित चेकनाका तक आयोजित की गई।थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने क्षेत्रवासियों को सरदार पटेल की जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता कायम करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

Post a Comment

और नया पुराने