मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य सादिक रजा ने एक यूनिट रक्तदान कर मरीज की जान बचाई

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: लोहरदगा में मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद मरीज की मदद करते हुए सराहनीय कार्य किया। जानकारी के अनुसार, लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित राज अस्पताल में रोशन खातून नामक मरीज का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मरीज के लिए ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। मरीज के परिजनों ने जगह-जगह प्रयास किया, लेकिन रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाई। इस बीच परिजनों ने मुस्लिम यूथ वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य गुलज़ार अंसारी से संपर्क किया और रक्त की तत्काल जरूरत की जानकारी दी। गुलज़ार अंसारी ने तुरंत पहल करते हुए सोसाइटी के सदस्य सादिक रज़ा से संपर्क किया। बिना समय गंवाए, सादिक रज़ा सीधे ब्लड बैंक पहुंचे और एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज की जान बचाने में सहयोग किया। इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद वसीम, अध्यक्ष मोहेमीन उर्फ बब्बन, मीडिया प्रभारी तुफैल अंसारी, नायब सचिव हैदर अली, नायब सदर अरफात अंसारी, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, ब्लड प्रभारी गुफरान खान, राजू अंसारी और गुलज़ार अंसारी समेत कई सदस्य उपस्थित थे। सोसाइटी के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसे कदम समाज में आपसी एकजुटता और मानव सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने