जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली : हिंदू मुस्लिम सिख इसाई किसी भी आपदा में भाई भाई का नारा सच कर दिखाने वाले मुस्लिम समुदाय ने सीमापुरी से तरण तारण (पंजाब) में बाढ़ की भयावह तबाही के बीच सीमा पूरी विधान जमा मस्जिद की ओर से मुकीत अब्बासी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय राहत टीम लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री लेकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुँची। इस राहत सामग्री में तिरपाल, गैस सिलिंडर, पेट्रोमेक्स, कंबल, गड्ढे, खाने के किट, चावल, आटा, सरसों तेल, मसाले, केक, बिस्किट, रस, बच्चों के लिए दूध, हगीज़, सेनेटरी पैड, टॉर्च, मोमबत्तियाँ, लाइटर और करीब 2,500 लोगों के लिए लंगर का सामान शामिल रहा
राहत अभियान में किसान नेता गौरव टिकैत, बिल्लू प्रधान और बाल्यान जी विशेष रूप से मौजूद रहे। टीम में हाजी अब्दुल गफ्फार, डॉक्टर गुलाब रब्बानी, शकील चौधरी, कामिल, अनवर, अप्पी प्रधान, साजिद खान सहित कई समाजसेवी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हुए
राहत सामग्री पहुँचाने के दौरान श्री मुकीत अब्बासी ने कहा कहा
पंजाब में किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और सैकड़ों मवेशी बाढ़ की तेज़ धारा में बह गए हैं। सिख समाज पूरी दुनिया में जब भी कहीं दुख की घड़ी आती है तो लंगर लगाकर इंसानियत की सेवा करता है। आज जब वही समाज मुश्किल में है तो हमारा फर्ज़ है कि हम उनके साथ खड़े हों। बाढ़ के समाप्त होने के बाद महामारी की स्थिति भी पैदा हो सकती है, इसलिए हम एक बार फिर ज़रूरी सामान लेकर यहाँ लौटेंगे।
यह राहत कार्य न केवल इंसानियत की मिसाल है बल्कि यह संदेश भी देता है कि इंसानियत का रिश्ता किसी जाति, धर्म या मज़हब से बड़ा होता है।


एक टिप्पणी भेजें