जुलूस ए मोहम्मदी शांति पूर्ण रूप से संपन्न होने पर प्रखंड कमिटी ने जताया आभार।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा


: शुक्रवार को बारह रब्बिल उल अव्वल शरीफ के जुलूस ए मोहम्मदी मे भंडरा आए हुए तमाम कमिटी के सदर सेक्रेट्री ओहदेदरान व अवाम को अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करके शुक्रिया अदा करती है और आपलोगों ने जो जजबा हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आमद आमद की खुशी मे जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर अपना मोहब्बत पेश कियें अल्लाह त आला से दुआ है कि मौला यह सिलसिला हमेशा कायम रहे सभी लोगों की हाजरी को कबुल फरमाकर नेक रास्ते पर चलने और सच्चे पक्के नमाजी और नेक काम करने की तौफीक अता फ़रमाए यकीनन भंडरा प्रखंड के सभी अकीदतमंदों ने यह साबित कर दिए की हम गुलामाने मुस्तफा थें हैं और रहेंगे इंशाल्लाह।

Post a Comment

और नया पुराने