धनबाद युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन कों बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया! पकौड़े तलकर किया प्रदर्शन।

 



जागता झारखंड धनबाद संवाददाता सूरज पासवान  धनबाद/झारखंड :  बुधवार को सिटी सेंटर धनबाद में धनबाद जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मनाया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी कुमार गौरव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिटी सेंटर स्थित एकत्रित होकर पकोड़ा तल एवं हाथों में बेरोजगार दिवस के पोस्टर लिए प्रदर्शन किया। 

इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस में सरकार से तत्काल खाली पड़े सरकारी पदों को भरने और नई रोजगार सृजन नीतियों को लागू करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं देती है तो उनका विरोध जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। इसलिए आज युवा कांग्रेस पकौड़ा तल कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रही है।

वरिय कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि आज देश का युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन सरकार केवल झूठे वादे कर रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि देश का युवा आज रोजगार चाहता है नारे नहीं।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि सत्ता में आई मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और वोट चोरी के दम पर बनी नौकरी चोर सरकार अब ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ट कांग्रेसी अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, योगेंद्र सिंह जोगी, राजीव रंजन कुमार, कुमार अभीरव, विक्की कुमार, सोनू यादव, आदित्य आनंद, गुलाम मुन्तका, अनवर अंसारी, विशाल महतो, अरुण दास, रुस्तम, युसूफ खान, अब्दुल्ला हुसैन, तबरेज खान, नीरज दास, स्माइल, सैहबाज, मो सरफराज, सौरव भगत, संजय सिंह, एवं सैकड़ो युवा उपस्थित थे।





Post a Comment

और नया पुराने