प्रशिक्षुओं को ऋण उपलब्ध कराने पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश

 





जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पाकुड़ में एक महत्वपूर्ण मासिक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने आरसेटी की उपलब्धियों की समीक्षा की। आरसेटी पाकुड़ द्वारा 2025 -26 में 1150 प्रशिक्षुओं के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 338 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया हैं। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस को शत प्रतिशत आरसेटी प्रशिक्षण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सफल प्रशिक्षुओं को ऋण उपलब्ध कराने पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण को यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वित्तिय वर्ष 2024-25 की वार्षिक उपलब्धि के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर जेएसएलपीएस के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पाकुड़ पवन कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी जिला प्रबंधक, संकाय वापी दास व अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने