उपायुक्त ने साइंस सेंटर, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हिजला मेला ग्राउंड, तारामंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने साइंस सेंटर, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हिजला मेला ग्राउंड, तारामंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं तथा जिन कार्यों की निविदा प्रक्रिया शेष है उसे अविलंब संपन्न कर लिया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है उन्हें तत्काल हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत 34 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और इसे तय समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति एवं शौचालय निर्माण कार्य जारी है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्तर से सीडीपीओ के माध्यम से कार्यों की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

और नया पुराने