शिकारीपाड़ा में सड़क व पुल निर्माण कार्यों की सौगात, सांसद नलिन सोरेन बोले— “विकास ही हमारी प्राथमिकता”

 




जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):-

विकास के नए युग की ओर कदम बढ़ाते हुए शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तीन महत्वपूर्ण सड़क एवं उच्च स्तरीय पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा के कर कमलों से हुआ, जिसमें ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।


सुबह 9:30 बजे पीडब्ल्यूडी रोड के हरिपुर-आसनबानी मार्ग में आसना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके बाद 10:00 बजे सरसाजोल नदी पर पुल निर्माण के नई परियोजना की नींव डाली गई। तीसरे चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग-114ए के चायपानी से मसनिया तक 6.670 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद द्वारा किया गया।


सांसद नलिन सोरेन ने अपने संबोधन में कहा, “जनता की सुविधाओं और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। ये योजनाएं न केवल यातायात को आसान बनाएंगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी। हमारी प्राथमिकता हमेशा जनता के हित और विकास को गति देना रहा है।”


इस अवसर पर जेएमएम प्रवक्ता अब्दुल सलाम, प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, सचिव प्रभु नाथ, कोषाध्यक्ष कलीम अंसारी, रजनीश कुमार, अब्दुल अजीज, मुस्तफा अंसारी, संयोग सिंह, संटू सिंह, क्षेत्र के मुखियागण एवं बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने