मलूटी मंदिर परिसर एवं दुमका के प्रमुख पर्यटन स्थलों का होगा समग्र विकास- उपायुक्त

 



प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। विधायक अलोक सोरेन की उपस्थिति में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) की बैठक आयोजित की गयी।उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।उपायुक्त ने मलूटी मंदिर परिसर के समग्र विकास की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मलूटी में वीआर रूम बनाया जाए ताकि आने वाले पर्यटकों को मंदिरों से जुड़ी ऐतिहासिक एवं धार्मिक जानकारियां वर्चुअल माध्यम से मिल सकें। साथ ही मुख्य मंदिर के सामने पूरे परिसर को रंगीन लाइट से सुसज्जित करने तथा ग्राम गाड़ी योजना के तहत मलूटी तक बस सेवा प्रारंभ करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में मयूराक्षी रिवर व्यू (सेल्फी ब्रिज) पर पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगाने एवं संपूर्ण ब्रिज पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को प्राकलन तैयार करने का निदेश दिया गया।विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के अवसर पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर पर्यटन से जुड़ी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा उपायुक्त ने सृष्टि पहाड़ (सृष्टि पार्क) एवं सिदो कान्हु मुर्मू शौर्य स्मारक पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण (बैठक व्यवस्था, संकेत-पट्ट, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता आदि) के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं संथाल काटा पोखर की बाउंड्री एवं सौंदर्यीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान विधायक शिकारीपाड़ा ने भी जिले में पर्यटन के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने