मानवता की मिसाल: असगर अंसारी की जान बचाने आगे आए साबिर और जुबेर, रक्तदान कर दिखाई इंसानियत ।

जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी : लोहरदगा जिले के रहने वाले असगर अंसारी का अचानक तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि असगर अंसारी को चार यूनिट बल्ड की तुरंत की जरूरत पड़ी।ऐसे में साबिर अंसारी नावाडीह का ओर जुबेर अंसारी हीरही का इंसानियत की मिसाल पेस करते हुए असगर अंसारी को बल्ड डोनेट किया। दोनों रक्तदानों ने अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसे असगर अंसारी की जान बच सकी । अस्पताल प्रशासन ने दोनों रक्तदाताओं की प्रशंसा की और कहा कि संकट के समय ऐसे लोगों का आगे आना समाज के लिए प्रेरणादाई है। असगर के परिवार ने अपने बेटे कि जान बचाने के युवक रक्तदाताओं का आभार जताया। इस घटना ने एक बार फिर समाज में भाईचारे और मदद की भावना को मजबूत किया है, जिससे जरूरत मंद मरीजों को मदद मिल सके । डॉक्टरों ने भी लोगों से अपील की नियमित रुप से रक्तदान करें ताकी किसी भी आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके। रक्तदान से न सिर्फ किसी जरूरत मंद की मदद होती है, बल्के दान करने वाले के लिए भी लाभकारी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने