जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला):घाघरा के प्रकार टोली गांव में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। पाकरटोली निवासी बलिराम यादव का कच्चा घर गुरुवार की देर रात भारी बारिश की वजह से ढह गया। इस हादसे में घर के चार कमरे जमींदोज हो गए, जबकि अलबेस्टर और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। अनुमानित तौर पर बलिराम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित बलिराम यादव ने बताया कि उसके घर के किनारे से गुजरने वाली नाली को सड़क के दूसरे ओर संजय भगत द्वारा मकान निर्माण के दौरान बंद कर दिया गया था। नतीजा यह हुआ कि बरसात का पानी और नाली का गंदा पानी लगातार उसके घर में घुसने लगा। इस समस्या की शिकायत बलिराम ने पूर्व में अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लगातार हो रही बारिश और जलजमाव से आखिरकार उसका कच्चा मकान धराशायी हो गया। बलिराम यादव का कहना है कि अब उसके पास रहने के लिए भी सुरक्षित जगह नहीं बची है। परिवार के सामने बड़े संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से तुरंत मदद की गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। बलिराम का कहना है कि यदि समय रहते सहायता नहीं मिली तो उसके परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें