ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों के छुपे हुए प्रतिभा निखर कर सामने आती है- अभिनव


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद सेनहा/लोहरदगा। सोना गढ़ चमडू के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद के सुपुत्र सह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव भगत, विशिष्ट अतिथि इमरान आजाद, अतिथि इम्तियाज अहमद, राजू अंसारी, नौशाद अंसारी, परवेज अंसारी शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उदघाट्न किया मौके पर मुख्य अतिथि अभिनव सिद्धार्थ ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों के छुपे हुए प्रतिभा निखर कर सामने आती है ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देने की जरूरत है खिलाड़ी नशा पान से दूर रहकर अपनी कैरियर पर ध्यान दें निश्चित रूप से एक दिन सफलता मिलेगी और झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगे मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अमीरूल अंसारी, सचिव दिलीप नायक, उपाध्यक्ष प्रेम महतो, कोषाध्यक्ष सोनू कच्छप सहित और भी सदस्य शामिल हुवे।

Post a Comment

और नया पुराने