ये दोस्ती हम नहीं छोडेंगे (फॉरचूनर ग्रुप) :हैदर अली

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
आज के जमाने मे जँहा भाई को भाई नहीं देख रहा ,भाई को भाई की खुशी नहीं देखी जा रही और इस जमाने मे इन सबकी दोस्ती एक मिसाल है ,लोहरदगा मे फॉरचुनर ग्रुप के नाम से मशहूर ,हैदर अली ,तुफैल अंसारी ,मोना खान ,राजू कुरैशी ,आरिफ हुसैन ,वैश अख्तर ,नाहिद हसन इन सबकी दोस्ती पिछले 15 सालो से बरकरार है,ये सब एक दूसरे के हर सुख दुख मे एक परिवार की तरह शामिल होते है ,किसी कोई कोई परेशानी हो जाए आधी रात को भी तो सारे दोस्त एक कॉल मे हाजिर हो जाते है और यहीं इनकी सबसे बड़ी खूबसुरती है ,इनकी सवारी भी निराली है इनकी सवारी हमेशा ऑटो मे होती है ,100,200 किलोमीटर की सवारी भी ये ऑटो मे ही करते है और इस ऑटो का नाम ही फ़ओर्चुनर है और पूरे लोहरदगा वासी भी इसी नाम से जानते है इसलिये ये फॉरचूनर ग्रुप के नाम से जाने जाते है,इनकी फॉरचुनर की सवारी हर रात 8बजे निकलती तो है ही साथ ही साथ कुछ कुछ दिनों मे ये फॉरचूनर से लोहरदगा से बाहर भी निकलते है।

Post a Comment

और नया पुराने