आदि कर्म योगी अभियान के तहत दुमका में तीन दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन सम्पन्न

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत दुमका जिला में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का दूसरा दिन आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यशाला 28 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक चल रही है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के उप सचिव, नरेश कुमार, मंत्रालय जनजातीय कार्य

मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राईबल अफेयर्स

 ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला की गुणवत्ता पर चर्चा की तथा आदि कर्म योगी अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार पांडेय सहित सभी मास्टर ट्रेनर एवं प्रदान और प्रवाह के प्रतिनिधि, साथ ही प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

आदि कर्म योगी अभियान का उद्देश्य प्रतिभागियों को जागरूक, प्रशिक्षित एवं सशक्त बनाना है, ताकि ग्राम स्तर तक इसके सकारात्मक परिणाम पहुँच सकें।मौके पर सुधाकर केशरी, रौनक डॉन, रौशन कुमार, मनीष कुमार, टीना कुमारी, अजमल कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने