जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।काठीकुड़ प्रखंड अंतर्गत पंदनपहाड़ी पंचायत के बादरपानी में सिद्धो कान्हू यूवा क्लब की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक कर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डागवा टाइगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि शिकारीपाड़ा की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को ₹50,000 और उपविजेता को ₹30,000 की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रविन सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष जब्बार अंसारी, जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी, कलीम अंसारी, सिमोन टुडू, दुलाल बेसरा, पंचायत मुखिया स्नेहलता हेंब्रम, पंचायत अध्यक्ष धुरूव दास, रतन दास, झामेल मुर्मू समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं क्लब सदस्य उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीम स्पिरिट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन समिति ने उपस्थि
एक टिप्पणी भेजें