विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर मरीजों और परिजनों में उत्साह ।
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिले के मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब राजधानी रांची के दो नामचीन डॉक्टर लोहरदगा में अपनी चिकित्सा सेवा देंगे। अंजुमन अस्पताल, लोहरदगा में आगामी रविवार, 24 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा। इस दौरान डॉ. विभाष चन्द्र, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ (एमएस), तथा डॉ. रंजीत कुमार, बच्चा रोग विशेषज्ञ (एमडी), विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अंजुमन इस्लामिया के नायब सदर सैयद आरीफ हुसैन बबलू ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि जिलेवासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मौके का लाभ उठाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी जांच एवं इलाज कराएं। जिले में पहली बार एक ही मंच पर राजधानी के इन दोनों विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर मरीजों और परिजनों में उत्साह देखा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें