जागता झारखंड संवाददाता हिरणपुर (पाकुड़) कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम ने कहा कि राज्य में लगातार मुस्लिम युवाओं को मोबलिंचिंग के जरिए तो कभी पुलिसिया कस्टडी में मौत से मुस्लिम समाज आहत है और अब लगने लगा है की हेमन्त सोरेन सरकार सिर्फ मुस्लिमो से वोट लेकर उसे छलने का काम किया है झारखंड में लगातार मोबलिंचिन की घटनाएं हो रही है और मुस्लिम इसका शिकार हो रहा है और अब तो पुलिस कस्टडी में मौत हों रहा है रामगढ़ में लगातार घटना हुई है बाबूलाल मरांडी का ट्वीट आग में घी डालने का काम किया है रामगढ़ में बाबूलाल मरांडी पर हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा सरकार दायर करे अल्पांख्यको की रक्षा की कसम खाकर वोट लिया है जेएमएम कांग्रेस राजद ने लेकिन आज इरफान अंसारी को छोड़कर कोई मंत्री नेता कुछ नही बोल रहा है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम ने कहा
ऐसा लगता है की जेएमएम को अब मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है रामगढ़ में जिस तरह आफताब अंसारी की हत्या हुई मानवता के लिए शर्मशार करने वाली है हेमन्त सोरेन मुस्लिमो को बीजेपी के नाम से डरा कर आप वोट लिए है लेकिन आज मुस्लिम आपके शासन काल में ही सबसे असुरक्षित है आखिर किसके इशारे पर मुस्लिम समाज को इग्नोर कर रहे है आज चंद नाम के मुस्लिम निजी स्वार्थ के लिए अपना मुंह बंद रखा है और कौम को गड्डे में धकेल कर अपना झोली भरने में लगा हुआ है ऐसे कौम के गद्दारों को सबक सिखाने की जरूरत है मेरा सरकार से आग्रह होगा की आफताब अंसारी के हत्यारे को बुलडोजर सजा मिलनी चाहिए उनके घरों को जमींदोज किया जाए और कठोर सजा मिले ताकि देश में इसकी मिशाल हो हिंदू टाइगर फोर्स संगठन को उकसाने वाला और उस संगठन को संरक्षण देने वाला बाबूलाल मरांडी पर भी करवाई हो इस घटना में बाबूलाल मरांडी का संलिप्तता है बाबूलाल मरांडी सत्ता में आने के लिए इतना उतौला है की कोई भी नफराती कदम उठा सकता है

एक टिप्पणी भेजें