चंदवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से चंदवा प्रखंड क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और प्रखंड प्रतिछत दल को टीबी से संबंधित बीमारी के लक्षण और उससे बचाव कैसे की जा सकती है, जानकारी दी गई। प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक ने बताया कि कोई भी खांसी अगर लंबे समय तक है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत संपर्क करना चाहिए ताकि सही समय पर इलाज किया जा सके। प्रशिक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी का इलाज बिल्कुल मुक्त किया जाता है । समय पर इलाज होने से व्यक्ति टीबी के बीमारी से स्वस्थ हो सकता है और सामान्य रूप से अपने जीवन को जी सकता है। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति लातेहार के तत्वाधान में किया गया ।
टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में कार्यशाला का आयोजन
KISAN MEDIA
0
एक टिप्पणी भेजें