लोन चुकाने में असमर्थ लोग अपना घर परिवार छोड़कर भाग रहे बाहर।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा
: ग्रुप लोन का जाल इस कदर अब बिछने लगा है कि उसमें फंसकर पूरा परिवार तबाह हो रहा है कोई घर मकान छोड़कर भाग रहा है तो कही आत्महत्या की कोशिश ग्रामीणों ने बताया है कि ग्रुप लोन कई परिवार की जिंदगी तबाह कर के रख दिया है नॉनबैंकिंग ग्रुप लोन के कर्ज से ग्रामीण तबाह हैं।
*ग्रुप लोन का जाल, जिसमें घिरती हैं महिलाएं।*
भंडरा थाना क्षेत्र में विभिन्न नॉनबैंकिंग संस्था के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के बीच ग्रुप बनाकर लोन देने की प्रक्रिया वर्षों से जारी है ग्रुप से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इन बैंकों का लोन ग्रामीण महिलाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार महंगे ब्याज पर दी जाती है इन बैंकों के कई एजेंट विभिन्न गांवों में सक्रिय हैं, जो लोन देने व उसे वसूलने के लिए ग्रुप के ही किसी एक सदस्य को हेड के रुप में चुनते हैं उसी की देखरेख में कंपनी के एजेंट द्वारा बिना कोई सरकारी नियमों का पालन करते हुए लोन देकर उनका सप्ताहिक वसूली करता है लोन की वसूली में एजेंट का रूख बहुत ही कठोर रहता है समय पर लोन का पैसा नहीं देने पर लोन लेने वाले सदस्यों पर दबाव बनाकर पैसे की वसूली वो करते हैं अगर लोन का पैसा नहीं दिया तो उस ग्रुप के अन्य महिला व पुरुष सदस्यों से लोन की वसूली करते हैं।
*एजेंट से दिलवाते हैं धमकी, वसूली के लिए घर पर चढ़ते हैं गुंडे।*
बताया जा रहा है कि भोले-भाले व कम पढ़ी-लिखी ग्रामीण महिलाएं इन बैंकों के चक्कर में आसानी से आ जाती हैं, जिसके बाद नॉन बैंकिंग संस्था के द्वारा अपने नियमानुसार लोन की वसूली की जाती है नॉनबैंकिंग लोन की शिकार बनी ग्रामीण महिला बताती हैं कि क्षेत्र के कई परिवार ग्रुप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाने के बाद अपना घर परिवार छोड़कर बाहर भाग गये हैं इसके बावजूद भी बैंक के एजेंट उस ग्रुप के अन्य सदस्यों पर लोन चुकता करने के लिए दबाव बनाते हैं ऐसे में एजेंट किसी भी वक्त घर पर आकर धमकी भी देते हैं।
एक टिप्पणी भेजें